शिमला। सूबे के विभिन्न विभागों, निगमों और बोर्डों में तैनात हजारों अंशकालिक दैनिक वेतनभोगी बनेंगे। प्रदेश कार्मिक विभाग ने सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार 31 मार्च और 30 सितंबर 2021 आठ साल की नियमित सेवाएं पूरी करने वाले अंशकालिक वर्करों को दैनिक वेतनभोगी बनाया जाएगा। वहीं, अंशकालिक कर्मी का खाली हुआ पद समाप्त माना जाएगा। इस संबंध में संबंधित विभागों की ओर से वर्करों का रिकॉर्ड व तत्यों को जांचने के बाद अलग से आदेश जारी किए जाएंगे।
कार्मिक विभाग ने इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों और उपायुक्तों को निर्देश जारी कर दिए हैं। ऐसे में अंशकालिकों को दैनिक वेतन भोगी बनाकर अंशकालिक कर्मियों के रिक्त पदों को खत्म कर दिया जाएगा। हालांकि स्वायत्त निकाय, बोर्ड, निगम, विश्वविद्यालय आदि अपनी वित्तीय स्थिति के अनुसार अंशकालीन वर्करों को दैनिक वेतनभोगी बनाने का फैसला ले सकेंगे। इन्हें दैनिक वेतनभोगी बनाने के बाद इसकी सूचना वित्त विभाग को उपलब्ध करवानी होगी।