पिछले 24 घंटो में कोरोना से हिमाचल में 61 लोगों की मौत, 1965 नए पॉजिटिव मामले

\"\"

शिमला। पिछले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश में 61 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 19, सिरमौर नौ, शिमला सात, सोलन सात, हमीरपुर पांच, मंडी पांच, चंबा तीन, जबकि बिलासपुर, कुल्लू और ऊना दो-दो संक्रमितों ने दम तोड़ा। उधर, प्रदेश में 1965 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें से कांगड़ा जिले में 578, मंडी 295, सोलन 304, हमीरपुर 133, चंबा 117, बिलासपुर 113, शिमला 107, सिरमौर 161, ऊना 60, कुल्लू 49 , किन्नौर 36 और लाहौल-स्पीति में 12 नए मामले आए हैं। प्रदेश में नए मामलों में काफी कमी दर्ज की जा रही है, हालांकि मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। प्रदेश में कोरोना से रिकवरी रेट में हर दिन सुधार हो रहा है। मंगलवार को रिकवरी 85.81 फीसदी रही। इसी तरह कोरोना संक्रमण दर में भी कमी हुई है। मंगलवार को यह 15.83 फीसदी रही। बीते दिन यह दर 19 फीसदी थी। कांगड़ा जिले के मैक्लोडगंज की नामग्याल मोनेस्ट्री के 45 बौद्ध भिक्षुओं की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं, बिलासपुर और सोलन जिले में 28- 28 बच्चों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

कहां कितने सक्रिय केस
इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 182982 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 157031 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले घटकर 23053 रह गए हैं। प्रदेश में अब तक 2873 संक्रमितों की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 1501, चंबा 1363, हमीरपुर 1663, कांगड़ा 6832, किन्नौर 502, कुल्लू 785, लाहौल-स्पीति 155, मंडी 2391, शिमला 2606, सिरमौर 1756, सोलन 1938 और ऊना जिले में 1561 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों के दौरान 3067 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 15007 लोगों के सैंपल लिए गए।

पांच दिनों में 12 हजार मरीजों के ठीक होने की उम्मीद
हिमाचल प्रदेश में 5 दिनों के भीतर करीब 12 हजार कोरोना मरीजों के ठीक होने की उम्मीद की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीते सोमवार को कैबिनेट में कोविड को लेकर दी गई प्रस्तुति में कहा गया है कि वर्तमान में ज्यादातर मरीजों की स्थिति ठीक है। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आने का सिलसिला जारी है।
हालांकि, कोरोना से मौत के मामलों में अंकुश न लग पाना चिंता का विषय बना हुआ है। हिमाचल में मृत्यु दर घटने के बजाय बढ़ रही है। यह 1.52 फीसदी हो गई है। एक्टिव मरीज 7 दिन पहले 40 हजार से ज्यादा हो गए थे, वे अब घटकर 22 हजार के करीब रह गए हैं। रिकवरी रेट इस समय 85 फीसदी पहुंच गया है जो लगातार सुधरता जा रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *