शिमला। सूबे में 29 मई से मौसम फिर बिगड़ेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 29 से 31 मई तक प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी के आसार जताए हैं। मैदानी भागों में भी 30 व 31 मई को बारिश व अंधड़ चलने का पूर्वानुमान है। उधर, मंगलवार को राजधानी शिमला समेत अन्य भागों में धूप खिली रही। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सैल्सियस का इजाफा हुआ है। केलांग में न्यूनतम तापमान 3.0 व ऊना में सबसे अधिक 37.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
कल्पा 4.6, शिमला 15.3, सुंदरनगर 14.6, भूंतर 12.0, धर्मशाला 15.2, ऊना 19.0, नाहन 20.8, केलांग 3.0, पालमपुर 15.5, सोलन 14.3, मनाली 8.8, कांगड़ा 16.3, मंडी 14.1, बिलासपुर 15.8, हमीरपुर 15.9, चंबा 13.7, डलहौजी 13.9 और कुफरी 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शिमला का अधिकतम तापमान 25.9, सुंदरनगर 34.4, भुंतर 32.6, कल्पा 21.0, धर्मशाला 27.4, ऊना 40.0, नाहन 33.4, सोलन 33.4, कांगड़ा 35.5, बिलासपुर 39.1, हमीरपुर 37.9, चंबा 32.9, डलहौजी 20.3 और केलांग 14.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।