बिना मास्क बसों और टैक्सियों में नहीं बैठ सकेंगे, हिमाचल सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

\"\"
शिमला। केंद्र सरकार के बाद गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रबंधन सेल ने कोविड-19 के तहत अनलॉक-5 की गाइडलाइन जारी कर दी है। जारी आदेशों के तहत कंटेनमेंट जोन के बाहर और गतिविधियों को फिर से शुरू किया जाएगा। जबकि कंटेनमेंट घोषित क्षेत्रों में 31 अक्तूबर तक लॉकडाउन जारी रहेगा। वहीं लोगों की अंतरराज्यीय और राज्य के अंदर आवाजाही पर रोक नहीं होगी। इसके लिए अलग से अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी। अंतरराज्यीय बसों का संचालन परिवहन विभाग की ओर से जारी एसओपी के तहत किया जाएगा। नई गाइडलाइन के तहत बिना मास्क किसी भी व्यक्ति को प्रदेश के अंदर किसी भी बस और टैक्सी समेत सभी तरह के सार्वजनिक परिवहन में बैठने नहीं दिया जाएगा। उधर, प्रदेश के स्कूल-कॉलेजों की ऑनलाइन पढ़ाई में कोरोना से बचाव का पाठ शामिल होगा। शिक्षण संस्थान खोलने से पहले विद्यार्थियों को मानसिक तौर पर मजबूत किया जाएगा। 15 अक्तूबर तक रोजाना विद्यार्थियों को अनिवार्य तौर पर सही तरीके से मास्क पहनने और उचित शारीरिक दूरी रखने के संदेश व्हाट्सअप से भेजे जाएंगे। विद्यार्थियों को अपने परिवार, रिश्तेदारों और पड़ोसियों को भी जागरूक करने के तरीकों से भी अवगत करवाया जाएगा। आपदा की गाइडलाइन के अनुसार पंचायतीराज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे शादी या मृत्यु के अलावा सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शिक्षण, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों में तय से ज्यादा लोगों को इकट्ठा न होने दें। सभी जिला प्रशासन को भी निर्देश दिए कि वह भीड़ को लेकर निगरानी रखें। आपदा प्रबंधन सेल ने सभी कार्यालयों के प्रमुखों व स्वास्थ्य संस्थानों के मुखिया को निर्देश दिए कि वह ऑनलाइन प्लेटफार्म या टोकन व परमिट सिस्टम को बढ़ावा दें। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अगले आदेश जारी होने तक हिमाचल में सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक या राजनीतिक कार्यक्रम में 100 लोगों से ज्यादा इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। उधर, गुरुवार को शिक्षा मंत्रालय के साथ सभी प्रदेशों के शिक्षा सचिवों की वीडियो कॉन्फ्रेंस हुई। इसमें सभी प्रदेशों को स्कूल-कॉलेजों के माध्यम से सूचना कैंपेन चलाने के निर्देश दिए। शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जाएगा। प्रदेश में 15 अक्तूबर के बाद शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला मंत्रिमंडल की बैठक में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे के बाद आगामी सप्ताह मंत्रिमंडल की बैठक होने की संभावना है। इस बैठक में केंद्र की गाइडलाइन को लेकर प्रस्ताव रखा जाएगा। स्कूल-कॉलेजों को खोला जाना है या नहीं इसका अंतिम फैसला इसी बैठक में होगा। पांच अक्तूबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार समारोह में 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। केंद्र सरकार ने 15 अक्तूबर के बाद स्थान की क्षमता के अनुसार 200 लोगों को किसी भी तरह के कार्यक्रम में शामिल होने की मंजूरी दी है। ऐसे में पांच अक्तूबर को विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में सिर्फ 100 लोगों को ही शामिल किया जाएगा। प्रदेश में करीब छह माह से बंद सिनेमाहॉल भी 15 अक्तूबर के बाद खुल सकेंगे। 50 फीसदी सीटिंग के साथ थियेटर खोलने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग अलग से एसओपी जारी करेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *