कोरोना में भी नवजात शिशुओं व छोटे बच्चों को मां का दूध पिलाएं

शिमला। स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि राष्ट्रीय तथा अन्तरराष्ट्रीय जन स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों के अनुसार कोविड-19 से संक्रमित या संदिग्ध धात्री माताओं द्वारा सभी सावधानियां बरतते हुए नवजात शिशुओं व छोटे बच्चों को दूध पिलाना पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस संबंध में प्रदेश में निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसी माताएं प्रसव के एक घंटे के भीतर बच्चों को दूध पिला सकती हैं। विशेषकर नवजात शिशुओं को 6 माह के लिए मां का दूध पिलाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ऐसी माताओं को पर्याप्त बचाव उपायों का पालन करना चाहिए, जिसमें ट्रिप्पल लेयर मास्क पहनना, बच्चें को दूध पिलाने से पहले कम से कम 40 सैकंेड तक साबुन से हाथ धोना या कम से कम 20 सेकेड तक सेनिटाइजर से हाथ साफ करना शामिल हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *