शिमला। पिछले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश में नौ और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। मंडी जिले में तीन, कांगड़ा दो, शिमला दो, ऊना और सिरमौर में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया। उधर, प्रदेश में 310 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। इनमें से कांगड़ा 80, मंडी 54, चंबा 38, शिमला 27, हमीरपुर 25, बिलासुपर 22, सिरमौर 14, ऊना 13, किन्नौर 13, सोलन 11, कुल्लू नौ और लाहौल-स्पीति में चार नए मामले आए हैं। वहीं, राज्य में कोरोना सकारात्मकता दर पिछले सप्ताह यानी सात से 13 जून तक 2.4 फीसदी रही। राज्य में बीते सप्ताह कुल 142357 टेस्ट किए गए, जोकि अब तक की सर्वोच्च साप्ताहिक उपलब्धि है। जिला चंबा और किन्नौर ने उच्च सकारात्मकता दर 4.2 और 4.0 दर्ज की गई जोकि राज्य के औसत 2.4 फीसदी से अधिक है। इसके अलावा जिला शिमला, सिरमौर और कांगड़ा में भी कोरोना सकारात्मकता दर राज्य से अधिक रही। वहीं, जिला बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी और ऊना में यह दर राज्य की औसत दर से कम रही। इनमें से लाहौल-स्पीति ने 165 मामलों के साथ सबसे कम1.9 की सकारात्मकता दर दर्ज की गई।
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 664 मरीजों ने कोरोना को मात दी। अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 198876 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 191041 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले घटकर 4432 रह गए हैं। प्रदेश में अब तक 3382 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 18843 लोगों के सैंपल लिए गए। प्रदेश के सभी जिलों में सक्रिय मामले एक हजार से नीचे आए गए हैं।
किस जिले में कितने सक्रिय मामले
कांगड़ा 978
शिमला 462
सोलन 290
मंडी 672
चंबा 517
सिरमौर 280
ऊना 366
बिलासपुर 107
हमीरपुर 357
कुल्लू 213
किन्नौर 131
लाहौल-स्पीति 59