शिमला। पिछले 24 घंटो में हिमाचल में 11 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। हमीरपुर जिले में तीन, कांगड़ा दो, चंबा दो, जबकि सोलन, मंडी, शिमला और सिरमौर में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा। उधर, प्रदेश में 326 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें से कांगड़ा जिले में 76, शिमला 53, चंबा 40, मंडी 39, हमीरपुर 28, ऊना 19, सोलन 19, कुल्लू 16, सिरमौर 14, बिलासपुर 10, किन्नौर नौ और लाहौल-स्पीति में तीन नए मामले आए हैं।
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 691 मरीजों ने कोरोना को मात दी। अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 199197 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 191732 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले घटकर 4050 रह गए हैं। प्रदेश में अब तक 3394 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 22912 लोगों के सैंपल लिए गए। प्रदेश के सभी जिलों में सक्रिय मामले एक हजार से नीचे आए गए हैं।
किस जिले में कितने सक्रिय मामले
कांगड़ा 923
शिमला 444
सोलन 273
मंडी 522
चंबा 499
सिरमौर 253
ऊना 349
बिलासपुर 102
हमीरपुर 301
कुल्लू 211
किन्नौर 118
लाहौल-स्पीति 55
कोविड की अधिकतम पॉजिटिविटी दर 22.1 से घटकर 3.5 प्रतिशत हुई
हिमाचल में कोविड-19 पॉजिटिविटी दर घटकर 3.5 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में कोरोना महामारी के मामलों की संख्या, पॉजिटिविटी दर और इससे होने वाली मृत्यु का विस्तृत विश्लेषण किया है। हिमाचल प्रदेश में मार्च 2020 में कोविड महामारी का पहला मामला दर्ज किया गया था और मार्च माह में ही 3 नए मामले सामने आए थे, जो नवंबर, 2020 में बढ़कर 18459 हो गए थे। यह कोरोना महामारी की पहली लहर का पीक रहा है। इसके बाद कोरोना महामारी के मामलों में निरंतर कमी दर्ज की गई और फरवरी 2021 में महामारी के 1109 नए मामले दर्ज किए गए। फरवरी, 2021 के बाद कोविड मामलों की पॉजिटिविटी दर में अचानक वृद्वि होने के कारण यह 0.7 प्रतिशत से बढ़कर मार्च 2021 में 3.0 प्रतिशत हो गई।
फरवरी 2021 में कोरोना के 1109 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि मार्च 2021 में 4960 मामले थे। दूसरी लहर आने के बाद अब तक मई 2021 में पॉजिटिव मामलों की संख्या 91043 तक पहुंच गई और पॉजिटिविटी दर अधिकतम 22.1 प्रतिशत दर्ज की गई। पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर के दौरान कोविड महामारी के मामलों में लगभग 5 गुना से अधिक वृद्धि दर्ज की गई। पहली लहर के दौरान एक माह में अधिकतम 320 लोगों की मृत्यु हुई थी, दूसरी लहर के दौरान 5 गुना अधिक थी। राज्य में मई, 2021 में कोविड-19 से 1643 लोगों की मृत्यु हुई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक निपुण जिंदल ने कहा कि राज्य में कोविड के मामलों में भले ही कमी आई है, लेकिन बंदिशें बहाल होने से पॉजिटिविटी दर व कोविड के मामलों में वृद्धि हो सकती है।