साइकिल पुराने शिमला की पहचान थी : सुरेश भारद्वाज


शिमला। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने हिमालयन एडवेंचर स्पो‌र्ट्स एंड टूरिज्म एसोसिएशन शिमला की साइकिल प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि साइकिल पुराने शिमला की पहचान थी। इससे स्वच्छता, पर्यावरण शुद्धता के साथ स्वस्थ एवं चुस्त-दुरुस्त शरीर रहता है। साइकिलिंग में छह से 65 वर्ष तक 80 महिला एवं पुरुषों ने हिस्सा लिया। इस दौड़ में सचिव शहरी विकास रजनीश कुमार और आयुक्त नगर निगम पंकज राय भी शामिल हुए। हस्तपा के अध्यक्ष मोहित सूद ने बताया कि लोगों को अधिक से अधिक साइकिल चलाने को बढ़ावा देने के उद्देश्य से न केवल शिमला बल्कि हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों में संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर की दौड़ों का आयोजन किया जाता रहा है। शिमला में आठ किलोमीटर की दौड़ लगाई गई। इसका मुख्य उद्देश्य शिमला शहर के ऐतिहासिक भवनों के पर्यटन मानचित्र पर पहचान दिलाना है। स्मार्ट सिटी के तहत शहर फिर से पुराने रूप में दिखेगा। इसके तहत राजधानी में तीन साइकिल स्टैंड बनाए जाने हैं। पहला छोटा शिमला से शिल्ली चौक तो दूसरा सिटी प्वाइंट से बालूगंज तक बनाया जाना है। नगर निगम महापौर सत्या कौंडल, उप महापौर शैलेंद्र चौहान, पार्षद डा. किमी सूद, जगजीत बग्गा, आरती चौहान, दीपक शर्मा, राजेंद्र चौहान, हिमफैड के अध्यक्ष गणेश दत्त, मंडलाध्यक्ष राजेश शारदा, रजनीश कुमार, उपायुक्त अमित कश्यप, पुलिस अधीक्षक मोहित चावला, आयुक्त नगर निगम पंकज राय, उप निदेशक अभिलेखागार एवं भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग प्रेम प्रसाद पंडित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *