शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां जिले के ठियोग उपमंडल में एक कारोबारी ने नेपाली मूल के एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं ह्त्या के बाद कारोबारी ने युवक के शव को जंगल में जला भी दिया ताकि इस हत्या का कोई साक्ष्य ना मिल सके।
वहीं, इस मामले पर स्थानीय व्यक्ति द्वारा दी गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे रिमांड पर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।
बता दें कि युवक ठियोग के एक कारोबारी के यहां नौकर के रूप में काम करता था। कारोबारी ठियोग में वाशिंग सेंटर चलाता है। मिली जानकारी के अनुसार नेपाली युवक पिछले कई दिनों से लापता चल रहा था।
उक्त युवक की कोई खोजखबर ना मिलने पर एक स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि देवी मोड़ के समीप चल रहे वाशिंग सेंटर का मालिक अपने नौकर को लोहे की रॅाड से पीट रहा था।
उसने इस घटना को उसने अपनी आंखों से देखा था। जब एक घंटे बाद उक्त शख्स शिकायत देकर वापिस लौटा तो घटनास्थल पर कोई मौजूद नहीं था। इसके बाद इलाके में ये खबर फैल गई कि नेपाली को मौते के घाट उतारने के बाद उसके शव को ठिकाने लगाया गया है।