शिमला। राजधानी शिमला में ये कहावत चरितार्थ हुई है। कलयुगी मां ने अपने नवजात शिशु को मरने के लिए लावारिस हालत में छोड़ दिया था, लेकिन भगवान बनकर पहुंची पुलिस ने शिशु को नई जिंदगी दे दी। दरअसल लोकलाज के डर से बिन ब्याही एक मां ने अपने नवजात शिशु को जन्म के कुछ घण्टे बाद लावारिस हालत में छोड़ दिया।
मुख्यमंत्री आवास के सुरक्षा में तैनात एक कर्मी ने शिशु के रोने की आवाज़ सुनी और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शिशु को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया और उसे डॉक्टरों की देखरेख में रखाया। डॉक्टरों ने नवजात को पूरी तरह से स्वस्थ बताया।
पुलिस ने नवजात शिशु को मरने के लिए लावारिस छोड़ कर भागने वाली मां को 5 घण्टे के भीतर ढूंढ निकाला। पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 317 में केस दर्ज किया गया है।