नई दिल्ली। सिरमौर के शिलाई उपमंडल के पशोग गांव में हुए सड़क हादसे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। साथ ही हादसे में जिन लोगों की जान गई है उनके परिवारों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष( PMNRF) से 2-2 लाख रुपए की राहत राशि देने की घोषणा की है।उन्होंने सड़क हादसे के मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि हादसे के घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। साथ ही पीएम ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।
बता दे कि सोमवार शाम सड़क हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी है, जिनमे दो सगे भाई व दूल्हे का चचेरा भाई भी शामिल था। 8 लोग एक ही गांव से ताल्लुक रखते थे। रोंगटे खड़े कर देने वाले इस हादसे के बाद पुरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मरने वालों में अधिकतर लोगों की उम्र 24 साल से कम ही थी। पल भर में ही शादी की ख़ुशी का माहौल मातम में बदल गया।
वहीं देश देश के राष्ट्रपति ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हादसे पर गहरा दुःख प्रकट किया है। बता दे कि पीएम व राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया देर शाम आई थी। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख का ऐलान किया गया है।