कुल्लू। कोविड 19 के इस संकट के दौर में भी मनाली विधानसभा क्षेत्र के विकास की रफ्तार को थमने नहीं दिया जाएगा। पतलीकुहल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान ये बात शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है और विभिन्न विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।
उन्होंने पतलीकुहल में 5.60 करोड़ रुपये से निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतलीकुहल का निरीक्षण किया तथा कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि इस सुविधा का लाभ क्षेत्रवासियों को शीघ्र मिल सके।
बंदरोल में 12.32 करोड़ से बनेगी आधुनिक सब्जी मंडी
इसके पश्चात गोविंद ठाकुर ने बंदरोल सब्जी मंडी का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक की मदद से जिला कुल्लू के बंदरोल में आधुनिक सब्जी मंडी बनेगी। इस सब्जी मंडी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जिला कुल्लू के किसानों-बागवानों को ढाई साल के भीतर एक भव्य सब्जी मंडी मिलेगी। दशकों से सब्जी मंडी बनाने की मांग अब पूरी होने जा रही है। 12.32 करोड़ की लागत से बन रही आधुनिक सब्जी मंडी में किसानों-बागवानों के साथ आढ़ती व व्यापारियों को सभी प्रकार की सुविधा मिलेगी। उन्होंने सब्जी मंडी निर्माण से जुड़ा ब्यौरा भी प्राप्त किया और उचित दिशा निर्देश भी जारी किए। गोविंद ठाकुर ने रायसन पुल का भी जायजा लिया।