शिमला पुलिस ने किया \”वीरांगना ऑन व्हील्स\” का लांच,6 स्कूटी को शिमला की मेयर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

\"\"

शिमला। शिमला शहर में ट्रैफिक की समस्या के चलते पुलिस को मौके पर पहुँचने में कई बार ज्यादा समय लग जाता है जिससे अपराधी अपराध करके फरार हो जाता है।इसी की मध्यनजर रखते हुए शिमला पुलिस ने आज \”वीरांगना ऑन व्हील्स\” अभियान की शुरुआत की।शिमला नगर की मेयर सत्या कौंडल ठाकुर ने स्कूटी में सवार पुलिस की 6 वीरांगनाओ को सीटीओ से शहर के लिए रवाना किया। स्कूटी में सवार ये वीरांगनायें ट्रैफिक और महिलाओं को जल्द सुरक्षा प्रदान करने का काम करेंगी।
इस मौके पर शिमला एसपी मोहित चावला ने कहा कि शिमला के 6 थानों को 6 स्कूटी दी गई है जिसमें पुलिस की वीरांगनायें शहर में ट्रैफिक व्यवस्था के साथ कानून व्यवस्था को भी दुरुस्त करने का काम करेंगी खासकर शहर की महिलाओं को जल्द सुरक्षा व न्याय देने के मकसद से इसका शुभारंभ किया गया है।शिमला जिला को कुल 20 स्कूटी सरकार की तरफ से मिली है जिनमें से शहर के 6 थानों में आज एक एक स्कूटी रवाना की गई है।

\"\"

वहीं नगर निगम शिमला की मेयर सत्या कौंडल ने पुलिस के इस कदम की सराहना की और कहा कि इससे महिलाओं के साथ अपराध में कमी आने के साथ उन्हें तुरंत महिला पुलिस की सहायता भी मिलेगी क्योंकि महिलाओं के साथ अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *