शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना डेल्टा प्लस वैरिएंट ने दस्तक दे दी है कांगड़ा जिले के पालमपुर में पहला मामला आया है जो एक महिला में पाया गया है। आईजीएमसी प्रशासन भी सतर्क हो गया है और लोगो को ऐहतियात बरतने की हिदायत दी है।
आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर जनक राज ने बताया कि अल्फा बीटा, डेल्टा और डेल्टा प्लस से लोगों को परेशान होने की ज़रूरत नही है क्योंकि यह वेरिएंट भी कोरोना वायरस ही है। इसका इलाज भी कोरोना वायरस की तरह होता है और डेल्टा प्लस वेरिएंट, अल्फा वेरिएंट से 7 प्रतिशत जल्दी फैलता है। इसकी क्षमता दूसरे व्यक्ति को इनफेक्ट करने की 7 प्रतिशत ज्यादा है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए आईजीएमसी पहले से ही तैयार है और अभी तक कोई मामला सामने नही आया है। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा सावधानियां और नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है।