कोरोना वायरस: आठ कोरोना संक्रमितों की मौत


शिमला। प्रदेश में रविवार को आठ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। मंडी जिले में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इसमें एक व्यक्ति कुल्लू जिले के भुंतर, एक महिला मंडी जिले के बलद्वाड़ा और एक महिला बिलासपुर जिले के बरमाणा की है। कुल्लू जिले के भुंतर तहसील के पिपलग निवासी कोरोना संक्रमित 58 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इसे 2 अक्तूबर को कुल्लू से लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में दाखिल किया गया था। यह व्यक्ति अन्य बीमारियों से भी पीड़ित था, लेकिन शनिवार देर रात इसकी मौत हो गई। बलद्वाड़ा के प्लासी गांव की कोरोना संक्रमित 80 वर्षीय वृद्धा ने भी मेडिकल कॉलेज नेरचौक में दम तोड़ दिया। महिला को पीठ में दर्द निकली थी, जिसके चलते नेरचौक में आस्था अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। बीते 3 अक्तूबर को महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके चलते उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दाखिल किया गया लेकिन रविवार दोपहर को महिला ने दम तोड़ दिया। बिलासपुर जिले के बरमाणा की कोरोना संक्रमित महिला ने भी मेडिकल कॉलेज नेरचौक में दम तोड़ दिया। ऊना जिले के हरोली के कोरोना संक्रमित 55 वर्षीय व्यक्ति की डीसीएचसी धर्मशाला में मौत हो गई। उक्त संक्रमित ने बीते दो अक्तूबर को गगरेट अस्पताल में रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोरोना संक्रमित होने पर व्यक्ति को डीसीएचसी हरोली शिफ्ट किया गया। यहां सांस लेने में दिक्कत, खांसी व चक्कर आने की शिकायत के चलते डॉक्टरों ने उसे डीसीएचसी धर्मशाला रेफर कर दिया। यहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन रविवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। व्यक्ति अन्य बीमारियों से भी ग्रसित था। सोलन में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। सोलन के पंच परमेश्वर में मिले अज्ञात शव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, एमएमयू में उपचाराधीन रामपुर बुशहर के कोरोना संक्रमित 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। कुल्लू जिले के बंदरोल के 85 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं प्रदेश में रविवार को 155 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। सोलन में 48, कुल्लू में 23, बिलासपुर में 20, मंडी में 13, ऊना में 12, शिमला- चंबा में 10-10, कांगडा में 9, सिरमौर में 7, हमीरपुर में 2 और किन्नौर में 1 कोरोना पॉजिटिव मामला आया है। कुल्लू में 14 और सेना के 3 जवानों सहित निरमंड में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। किन्नौर जिले के रिकांगपिओ में नेपाली मूल की 37 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *