सेना भर्ती की लिखित परीक्षा 25 जुलाई को होगी,,,,,वल्लभ गवर्नमेंट कॉलेज मंडी में होगी परीक्षा

\"\"

कुल्लू। भर्ती निर्देशक कर्नल एम राजाराजन ने बताया कि सेना की खुली भर्ती जिसका आयोजन 1 से 12 मार्च 2021 तक सीएच सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के मैदान में मंडीकुल्लू और लाहौल-स्पीति जिला के नवयुवकों के लिए आयोजित की थी, उसकी लिखित परीक्षा 25 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी।  सैनिक सामान्य ड्यूटी (जी.डी.)सैनिक लिपिक/ स्टोर कीपर तकनीकी और हिमाचल प्रदेश के सभी जिला के नवयुवकों के लिए सैनिक तकनीकीसैनिक तकनीकी (एविएशन)सैनिक तकनीकी (गोला बारूद परीक्षक) और सैनिक तकनीकी (नर्सिंग सहयोगी) पदों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा वल्लभ गवर्नमेंट कॉलेज मंडी में आयोजित होगी।

भर्ती निर्देशक ने सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि जिन उम्मीदवारों को 30 मई 2021 और 27 जून 2021 की लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड दिया गया था वो एडमिट कार्ड के साथ एआरओ मण्डी में दिए हुए आरएमडीएस  के सारणी के अनुसार रिर्पोट करें और 25 जुलाई 2021 की लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड प्राप्त करें। 07 जून को आरएमडीएस नं. 1000 से 1617 तक, 8 जून को आरएमडीएस नं. 1618 से 2229 तक, 9 जून को आरएमडीएस नं. 2230 से 2953 तक, 10 जून को आरएमडीएस नं. 2954 से 3657 तक रिपोर्ट करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

भर्ती निर्देशक एम राजाराजन का कहना है कि रीमेडिकल में पास हुए अभी भी 33 उम्मीदवार बचे हुए मूल दस्तावेज जमा नहीं करा पाएं हैं उन सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि एआरओ मंडी में मूल दस्तावेज के साथ रिर्पोट करें और अपना एडमिट कार्ड प्राप्त करें। अन्यथा एडमिट कार्ड के बिना लिखित परीक्षा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *