मौत के बाद शव भेज दिया घर, आधे रास्ते में मिली पॉजिटिव रिपोर्ट की सूचना


शिमला। आईजीएमसी अस्पताल में प्रबंधन का नया कारनामा सामने आया है। अस्पताल में एक वृद्ध महिला की मौत के बाद उसके शव को घर भेज दिया गया। लेकिन आधे रास्ते में फोन आया कि महिला की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह सूचना जब परिजनों को मिली तो हड़कंप मच गया। परिजनों ने आरोप लगाए कि अस्पताल प्रबंधन की नालायकी के चलते यह हुआ है। जानकारी के मुताबिक रविवार को धार जुब्बल की 79 साल की बुजुर्ग महिला को सांस लेने में परेशानी और दस्त के चलते इलाज के लिए आईजीएमसी अस्पताल लाया गया था। महिला को कोरोना संदिग्ध वार्ड में रखा गया था। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने महिला का कोविड का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं, महिला के परिजन शव को लेकर लौट आए। लेकिन छैला के पास सूचना मिली कि महिला का ट्रू नेट में किया टेस्ट पॉजिटिव आ गया है। लिहाजा शव को घर लेकर आ रहे परिजनों में हड़कंप मच गया। वहीं अस्पताल में बात की गई तो कहा गया कि परिजन अपनी मर्जी से शव को घर लेकर गए हैं। हालांकि रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *