शिमला। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि प्रदेश में 4 जुलाई, 2021 तक कुल 202642 व्यक्ति कोविड पाॅजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना पाॅजिटिव मामलों में निरंतर कमी आई है और आज कोविड-19 पाॅजिटिव मामलों की संख्या 1365 रह गई हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 28 जून से 4 जुलाई, 2021 के दौरान कोविड के 977 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 1.14 प्रतिशत दर्ज की गई।
इसी अवधि के दौरान जिला बिलासपुर में कुल 8328 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 68 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 0.82 प्रतिशत रही। चंबा में कुल 8749 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 179 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 2.05 प्रतिशत, हमीरपुर में कुल 9734 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 63 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 0.65 प्रतिशत, कांगड़ा में कुल 8980 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 110 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.22 प्रतिशत, किन्नौर में कुल 1456 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 34 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 2.34 प्रतिशत रही।
उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू में कुल 5191 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 57 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.10 प्रतिशत रही। लाहौल स्पीति में कुल 601 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 12 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 2 प्रतिशत, मंडी में कुल 5301 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 169 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 3.19 प्रतिशत रही। शिमला में कुल 8854 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 142 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.60 प्रतिशत, सिरमौर में कुल 7342 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 31 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 0.42 प्रतिशत, सोलन में कुल 12483 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 43 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 0.34 प्रतिशत और जिला ऊना में कुल 8571 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 69 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 0.81 प्रतिशत दर्ज की गई। इसी अवधि के दौरान प्रदेश में केवल 10 कोरोना मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई हैं।