शिमला। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण के लिए मानसिक रूप से दिव्यांग (मेंटली चेलेंजड) व्यक्तियों को प्राथमिकता समूह श्रेणी में शामिल किया गया है। जिसकी अधिसूचना स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई है।
उन्होंने कहा कि कोविन पोर्टल पर कोविड-19 टीकाकरण के लिए पंजीकरण और प्रमाणीकरण के उद्देश्य से इस श्रेणी के लाभार्थियों की पहचान और प्रमाणीकरण के लिए टीकाकरण संबंधी प्रारूप पत्र को तहसील कल्याण अधिकारी या स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस श्रेणी को केवल कोविड-19 टीकाकरण के उद्देश्य से प्राथमिकता समूह की श्रेणी में शामिल किया गया है और लाभार्थी कोई अन्य लाभ अर्जित नहीं करेगा।