करसोग । कोरोना काल में परिवहन सेवा न मिलने परेशान जनता के लिए राहत भरी खबर है। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने शिमला से मुंगणा के लिए करीब छह महीने पहले बंद की गई बस सेवा को फिर शुरू कर दिया है। परिवहन निगम के इस निर्णय से उपमंडल करसोग की चार पंचायतों शाकरा, बिंदला, थली तत्तापानी की करीब 10 हजार की आबादी को बड़ी सुविधा मिलेगी। प्रदेश को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मार्च महीने में लगे लॉकडाउन के बाद से शिमला मुंगणा रूट पर बस सेवा को बंद कर दिया गया था। इसको देखते हुए ग्राम पंचायत शाकरा के प्रधान बिहारी लाल शर्मा की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक से मिला था, जिसके बाद इस बस सेवा को फिर से बहाल किया गया। हालांकि शिमला से इस बस के चलने के समय में परिवर्तन किया गया है। अब ये बस शिमला से दोपहर बाद 2.50 बजे चलेगी। जिसका मुंगणा पहुंचने का समय करीब 6.30 बजे रहेगा। पहले शिमला मुंगणा बस चलने का समय शिमला से 3.10 का था, लेकिन तत्तापानी की ओर एक ही समय पर दो सेवा होने के कारण परिवहन निगम ने बस के चलने के समय में बदलाव किया है।
ये बस पहले की तरह वाया तत्तापानी होकर रहेगा। शिमला मुंगणा बस सेवा को फिर से शुरू करने पर लोगों ने परिवहन निगम का आभार प्रकट किया है। शाकरा पंचायत के प्रधान बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि शिमला से शाकरा मुंगणा बस सेवा छह महीने बाद फिर शुरू हो गई है। इस बस से चार पंचायतों की करीब 10 हजार की आबादी को सुविधा मिलेगी। उन्होंने इसके लिए एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक का आभार प्रकट किया है।