नाहन। जिला सिरमौर में 102 बीघाभूमि पर 72000 पौधे रोपित किये जाएगें जिसके लिए जिला रेड क्रॉस सोसायटी केबैनर तले पौधारोपण महाअभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने आज उपायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि राज्यपालकार्यालय से जुलाई माह के दौरान बडे स्तर पर पौधारोपण करने के आदेश प्राप्तहुए हैं जिसके अंतर्गत यह महाअभियान चलाया जाएगा। सिरमौर में आगामी वन महोत्सवपर इस महाअभियान की शुरूआत की जाएगी जिसके अंतर्गत पूरे जिला में पौधा रोपणकिया जाएगा। इस महाअभियान के अंतर्गत जिला रेड क्रॉस सोसायटी के बैनर तले 24000पौधे रोपित किए जाएगें जबकि वन विभाग के अंतर्गत 48000 से अधिक पौधे रोपितकिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसपौधारोपण अभियान के अंतर्गत उप मण्डल नाहन के धार क्यारी, जोहडों और खैरी चेंगणक्षेत्रों में लगभग 4 हैक्टेयर भूमि पर जबकि उप मण्डल पच्छाद के बाग पशोग औरचन्दोली महलोग पचांयतों में लगभग 3 हैक्टेयर भूमि पौधा रोपण कियाजाएगा। इसी प्रकार, उप मण्डल राजगढ के शिलांजी में 2 हैक्टेयर भूमि पर, उप मण्डलपांवटा साहिब के मानपुर देवडा में 2 हैक्टेयर भूमि पर, उप मण्डल संगडाह के देवडीखडाह क्षेत्र में 2 हैक्टेयर भूमि पर तथा उप मण्डल शिलाई के ग्वाली पश्मी में 2हैक्टेयर भूमि पर पौधारोपण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, नगर पालिका परिषद नाहनके लगभग 16 स्थानों पर पौधा रोपण किया जाएगा और नाहन के जेल परिसर की 110बीघा भूमि सहित जिला के सभी शिक्षण संस्थानों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में भीपौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस महाअभियानको सफल बनाने के लिए जिला सिरमौर में सभी ग्राम पंचायत, नेहरू युवा केन्द्र केसदस्य, एनसीसी व एनएसएस के सदस्य, सभी महिला मण्डल व युवा मण्डल, स्ंवय सहायता समूह व गैरसरकारी सस्थाएं हिस्सा होंगे। इस बैठक में उपायुक्त नेसभी उप मण्डलाधिकारियों को उप मण्डल स्तर पर रेड क्रॉस कमेटी स्थापित करने केआदेश दिए और बडे स्तर पर लोगों को इस कमेटी में जोडने के लिए मेम्बरशिपडाªइव चलाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने उप मण्डल स्तर पर सभीविभागों को इस अभियान के लिए जिला वासियों को जोडने के लिए व्यापक जागरूकताअभियान चलाने के भी निर्देश दिए। उन्होने बताया कि इसअभियान के दौरान कच्नार, चील, तूनी, शीशम, बॉस, आंवला, जामुन, अशोक, बेल, अर्जुन,नीम, आम, पीपल सहित अन्य मेडिसन पौधे भी रोपित किए जाएंगे ताकि जिला वासियोंकी आर्थिकी भी सुदृढ हो सके। उन्होंने बताया कि जिला में बंदरो से निजातपाने के लिए फल दायक पौधे रोपित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, जिला के नगर पालिकापरिषद क्षेत्रों में पानी के नालों में जल शोधक पौधे रोपित किए जाएंगे। बैठक में उपायुक्त ने सभीउप मण्डलाधिकारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए आवश्यककदम उठाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, जिला की दुकानों में प्लास्टिक कैरी बैगपाये जाने पर बडे स्तर पर चालान करने के आदेश दिए और जिला वासियों को प्लास्टिकका इस्तेमाल न करने के लिए उप मण्डलाधिकारियों को व्यापक जागरूकता अभियान चलाने केआदेश दिए। इस बैठक मे सहायक आयुक्तप्रिंयका चन्द्रा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Related Posts
चिचिम गांव में मनाया स्नो फेस्टिवल,,,डा राम लाल मारकंडा ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत,,, बर्फ से बनी कलाकृतियां रही आकर्षण का केंद्र
काजा। स्नो फेस्टिवल के तहत किब्बर पंचायत के चिचिम गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर…
राष्ट्रीय नवजात शिशु जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत कार्यशाला आयोजित
शिमला। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन द्वारा राष्ट्रीय नवजात शिशु जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत गत दिवस एक कार्यशाला का…
पिछले आठ माह से अश्वनी खडड पर तैयार पुल का नहीं हुआ उद्घाटन
शिमला। जुन्गा-शिमला मार्ग के अश्वनी खडड पर नवनिर्मित पुल पिछले करीब आठ माह से उद्घाटन के लिए किसी राजनीतिज्ञ की…