सिरमौर में अब तक 242444 लोग लगवा चुके हैं कोविड टीका : राम कुमार गौतम

\"\"
नाहन ।  जिला सिरमौर में अब तक 242444 लोग कोविड-19 टीका लगवा चुके हैं। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी।
उन्होंने बताया कि जिला में 196864 लोग कोविड टीका की प्रथम डोज लगवा चुके हैं और 45580 लोगो ने दोनों डोज लगवा लिए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना की रिकवरी रेट 98.5 प्रतिशत है जबकि पॉजिटिविटी रेट 7.9 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.3 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि अब तक 193730 लोगों की कोरोना की टेस्टिंग की गई है जिनमें से 15354 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने बताया कि 15130 लोग कोरोना संक्रमण से जंग जीत चुके हैं और 210 लोगों की मृत्यु हुई है तथा जिला में अभी 14 एक्टिव केस हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में 294 बेड की सुविधा उपलब्ध है तथा फिलहाल केवल 1 व्यक्ति डॉ वाई एस परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य लाभ ले रहा है और 14 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह लापरवाही करने से बचें और अनावश्यक रूप से बाजार व भीड़भाड़ वाली जगहों में न जाएं तथा कोविड-19 मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करना सुनिश्चित करें तभी इस संक्रमण से बचा जा सकता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *