सिरमौर में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की आरक्षित प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों के 39 पदों की बैचवाइज भर्ती, कांउसिलग 29 जुलाई को

\"\"

नाहन। उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सिरमौर दयाराम भोगल ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए आरक्षित प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला, नॉन मैडिकल व मैडिकल के 39 पदों की बैचवाइज भर्ती हेतु काउंसलिग 29 जुलाई, 2021 निर्धारित की गई है।
उन्होंने   बताया कि जिला सिरमौर में आरक्षित प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला के 39 पदों की बैचवाइज भर्ती होनी है। जिसमें सामान्य वर्ग के 18 पदों के लिए 2003 बैच, अनसूचित जाति वर्ग के 17 पदों के लिए 2006 बैच व अनुसूचित जनजाति वर्ग के 4 पदों के लिए 2010 बैच तक के अभ्यर्थियों को काउंसिलग के लिए 29 जुलाई को  उप निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा नाहन के कार्यालय में प्रातः 10 बजे बुलाया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि जिला के सभी रोजगार कार्यालयों से सभी पात्र अभ्यर्थियों के नाम प्रायोजित किये जा चुके हैं, फिर भी यदि ऐसे पात्र अभ्यर्थी जिन्हें सूचना प्राप्त न हुई हो, वह भी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं । उम्मीदवार कॉल लैटर, बायोडाटा फार्म अन्य वांछित दस्तावेजों की चौक लिस्ट व विस्तृत सूचना की जानकारी के लिए उप निदेशक प्रा० शिक्षा नाहन के ब्लॉग  ddeesirmour.blogspot.in पर भी सम्पर्क किया जा सकता है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *