जनसेवा में मोदी के 20 साल,उपलब्धियाँ बेमिसाल: अनुराग ठाकुर

\"\"

शिमला। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसेवा में 20 वर्ष उपलब्धियों भरे होने की बात कहते हुए इसे करोड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायी बताया है । अनुराग ठाकुर ने कहा “आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जनसेवा को 20 वर्ष पूरे हो गये हैं।गुजरात के मुख्यमंत्री व देश के प्रधानमंत्री के रूप में मोदी जी ने सशक्त नेतृत्व,निर्णायक सरकार की नई परिभाषा गढ़ी है।मोदी जी राजनीति के शीर्ष पर पहुंचने वाला उन चुनिंदा राजनेताओं में से हैं, जिन्होंने अपना सफर एक कार्यकर्ता के रूप में शुरू किया फिर मुख्यमंत्री बने और फिर प्रधानमंत्री तक बने।साल 2001 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री चुने गए थे और तब से लेकर आज तक मोदी जी बिना रुके बिना थके सबका साथ ,सबका विकास की नीति पर चलते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्यरत हैं।मोदी जी का सम्पूर्ण जीवन भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायी है कि किस प्रकार एक साधारण परिवार में जन्म लेने वाले कार्यकर्ता ने अपने सेवा,समर्पण और संकल्प के बदौलत दुनिया भर में देश की सशक्त तस्वीर गढ़ने का काम किया है”। आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा”मोदी जी ने प्रधानमंत्रित्व काल में अब देश कई बड़े बदलावों और ऐतिहासिक सुधारों का गवाह बना है।पिछले कई दशकों से अटके बहुत से ऐसे काम पिछले सिर्फ़ एक साल में हुए हैं जिनकी कुछ वर्षों पहले कल्पना भी कठिन थी। धारा 370 और 35ए के निरस्त होने से भारत संघ के साथ जम्मू-कश्मीर तथा लेह और लद्दाख का पूर्ण एकीकरण,अयोध्या पर सर्वोच्च न्यायालय का फ़ैसला व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन ,लंबे समय से चले आ रहे मुद्दों जैसे रक्षा स्टाफ प्रमुख की स्थापना, ट्रिपल तलाक अधिनियम के माध्यम से मुस्लिम महिलाओं का सशक्तीकरण, सीएए के माध्यम से धार्मिक उत्पीड़न से मुक्ति,बोडो समझौता और मिशन जल शक्ति की स्थापना,आर्थिक मोर्चे पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के समेकन और पुनर्पूंजीकरण, कॉर्पोरेट कर की दर में ऐतिहासिक कमी, कंपनी अधिनियम के तहत 14,000 अभियोगों को वापस लेने, फेसलेस आकलन, विवाद से विश्वािस योजना और दिवाला दिवालियापन कोड के सुदृढ़ीकरण से व्याअपक वित्तीय स्थिरता और पारदर्शिता मजबूती आई है।इनमें से कई फ़ैसले ऐसे हैं जो पिछले सत्तर सालों में राजनैतिक अस्थितरता,इच्छाशक्ति की कमी या तुष्टिकरण की राजनीति को देखते हुए नहीं लिए गए थे मगर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को सशक्त,समर्थ व निर्णायक सरकार दी जिस से वर्षों के अभिशाप से देश मुक्त हुआ है और इसके लिए देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभारी है”। अनुराग ठाकुर ने कहा”संविधान निर्माताओं ने जिस कल्याण राज की कल्पना की थी उसको चरितार्थ करने का काम मोदी जी ने किया है। चाहे मुख्यमंत्री का पद हो या प्रधानमंत्री का, मोदी जी ने जन-कल्याण को सर्वोपरि रख अपना जीवन लोगों के कल्याण और देश के विकास के लिए समर्पित किया। मोदी जी नोटबंदी,जीएसटी,जनधन,डिडिज़ल इंडिया,मेक इन इंडिया,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,स्वच्छ भारत अभियान,उज्ज्वला योजना,मुद्रा योजना ,सौभाग्य योजना,स्किल इंडिया,आयुष्मान भारत ,स्टार्टअप योजना,प्रधानमंत्री फसल योजना बीमा,आत्मनिर्भर भारत जैसी अनेको अनेक योजना से राष्ट्रनिर्माण के प्रति कटिबद्ध हैं”

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *