26 दिन में 22,420 फ़ीट ऊँची \”माउंट गया\” चोटी को फ़तेह करेगा भारत तिब्बत सीमा पुलिस का पर्वतारोहण दल

\"\"

कुल्लू। कुल्लू जिला के बबेली में स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की द्वितीय वाहिनी में शनिवार को क्षेत्रीय मुख्यालय, शिमला द्वारा आयोजित किए जा रहे पर्वतारोहण अभियान-\”विजय\”-2021 का फ्लैग ऑफ समारोह आयोजित किया गया। यह अभियान लद्दाख/लाहौल एवं स्पिति (हिमाचल-प्रदेश) में स्थित 22,420 की ऊंचाई पर \”माउंट गया\” चोटी को फ़तेह करने के लिए शुरू किया गया है। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि श्री प्रेम सिंह, उप–महानिरीक्षक ने इस पर्वतारोहण अभियान के लीडर कुलदीप सिह, डिप्टी कमाण्डेंट/जी.डी. को तिरंगा व बल ध्वज प्रदान करते हुए पर्वतारोहण अभियान दल को शुभकामनाएं दीं। अभियान के लीडर कुलदीप सिह, डिप्टी कमाण्डेंट/जी.डी. ने इस पर्वतारोहण अभियान की विस्तृत प्रजेंटेशन प्रस्तुत की एवं अभियान के आयोजन के बारे में मुख्य अतिथि को जानकारी प्रदान की। मुख्य अतिथि, प्रेम सिंह, उप-महानिरीक्षक भारत के एक प्रसिद्ध पर्वतारोही हैं, जो कि 02 बार एवरेस्ट फतह कर चुके हैं एवं उन्हें वर्ष 2013 में तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि महोदय प्रेम सिंह, उप–महानिरीक्षक ने अपने अनुभवों को अभियान दल के साथ सांझा किया व टीम को मार्गदर्शन दिया। इस दल में श्री कुलदीप सिंह, डिप्टी कमाण्डेंट/जी.डी. अभियान लीडर सहित क्षेत्रीय मुख्यालय (शिमला) भा.ति.सी.पुलिस बल की विभिन्न वाहिनियों के चुनिंदा 27 सदस्य शामिल हैं। दल के डिप्टी लीडर श्री अनमोल सिंह श्रीवास, असिस्टेण्ट कमाण्डेंट/जी.डी. हैं। इस दल में हवलदार/जी.डी. प्रदीप नेगी भी शामिल हैं, जिन्होंने विश्व की सबसे ऊंची चोटी मांउट एवरेस्ट को 2 बार फतह किया है। यह दल करीब 26 दिन में 22,420 फीट की चढ़ाई कर लद्दाख/हिमाचल के लाहौल एवं स्पिति व तिब्बदः के त्रिसंगम का आरोहण करेगा।

प्रेम सिंह ने कहा की पर्वतारोहण अभियान दल का उद्देश्य बल के जवानों में कठिन परिस्थितियों में जवाबदेही एवं पहल के साथ सामना करना तथा उनमें नेतृत्व, अनुशासन एवं आत्मविश्वास की भावना का विकास करना है। इस अवसर पर प्रेम सिंह, उप-महानिरीक्षक द्वारा बताया गया कि भा0ति0सी0 पुलिस बल द्वारा विश्व की प्रसिद्ध चोटियों जैसे माउंट एवरेस्ट, ल्होत्से, धौलागिरी, कचंन जंघा, नन्दादेवी एवं त्रिशूल इत्यादि पर आरोहण कर सफलता हासिल की जा चुकी है। बल के द्वारा अब तक 206 से अधिक पर्वत चोटियों का सफल आरोहण किया जा चुका है। कोविड-19 को देखते हुए यह अभियान अत्यधिक चुनौतीपूर्ण व प्रेरणादायक होगा। संपूर्ण अभियान के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी प्रकार के सुरक्षा उपायों व दिशा निर्देशों का पालन किया जायेगा। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे \’स्वच्छ भारत अभियान” के तहत पर्वतारोहण दल द्वारा अपने आस-पास के इलाकों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा एवं रास्ते में पड़े कचरे को इक्कठा कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दिया जायेगा ताकि प्रकृति की गोद में बसे हिमालय की सुंदरता कायम रह सके ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *