शिमला। शिमला व्यापार मंडल की तरफ से टाउन हॉल में वैक्सीनेशन के लिए शिविर लगाया गया। यह शिविर प्रतिदिन लगेगा और इसका लाभ लोअर बाजार, राम बाजार एवं गंज बाजार के व्यापारियों एवं उनके कर्मचारियों को मिलेगा। सोमवार को लोअर बाजार के व्यापारियों और उनके स्टाफ को वैक्सीनेशन लगाई गई। इस पूरी मुहिम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक जिला शिमला संयोजक अंशुल सकलानी, एवं सहसंयोजक डडवाल विभूति, शिमला के प्रभारी अजय सरना ने पूरा सहयोग दिया। व्यापार मंडल की मानें तो उनकी वजह से यह कार्यक्रम सफल हुआ। इस शिविर में प्राथमिकता 18+ आयु वर्गके युवाओं को दी गई। शिविर के बारे में बाजार में जाकर व्यापारियों को भी बताया गया। व्यापार मंडल ने व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे इस कैंप का भरपूर फायदा उठाएं।
एसजेवीएन द्वारा सतर्कता अनुपालन बढ़ाने हेतु सीपीएसयू में सर्वोत्तम प्रथाओं पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन
शिमला। एसजेवीएन ‘उत्कृष्ट सतर्कता अनुपालन हेतु केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सर्वोत्तम प्रथाओं’ पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 21-22 नवंबर, 2024 तक धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में कर रहा है। आज…