प्रवीण कुमार खाची बने एसएमसी के अध्यक्ष, तीसरी बार सौंपी जिम्मेवारी

\"\"

करसोग। करसोग में सोमवार को दूरदराज की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नांज में स्कूल प्रबंधन समिति के चुनाव संपन्न हुएं। पाठशाला की नई एसएमसी में अध्यक्ष प्रवीण खाची, सचिव राजेन्द्र कुमार, सदस्य हेमराज, उमादत्त, सुषमा, दीपा देवी आदि को चुना गया। आम सभा मे ग्राम पंचायत नांज के प्रधान हरिनारायण विशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। इसके अलावा कार्यक्रम मे प्रवक्ता कर्मचंद, प्रेम प्रकाश, राजेन्द्र कुमार अभिभावक मोलराज, रीता देवी, संजुदेवी, सुषमा, सुरेश कुमार, विवेक कुमार सहित लगभग पचास अभिभावकों ने भाग लिया।आम सभा को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम प्रधानाचार्य राजिंद्र कुमार ने बताया कि पाठशाला प्रबंधन समिति का विगत तीन वर्षों का कार्यकाल बेहतरीन रहा है। इस कारण पाठशाला मे अनेकों विकासात्मक कार्य हुएं। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसी ही कर्मठ एसएमसी की जरुरत है। इसलिए स्कूल प्रबंधन समिति की बागडोर पुनः गांव के जागरूक व्यक्ति प्रवीण खाची को सौंपी है। गौरतलब है कि खाची विगत तीन सालों से एसएमसी के अध्यक्ष पद पर आसीन हैं। ऐसे मे स्थानीय लोगों ने दोबारा उन पर भरोसा जताते हुए नई एसएमसी का अध्यक्ष चयनित किया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *