हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी

\"\"

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून की सक्रियता से बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के मध्यम तथा मैदानी क्षेत्रों सहित राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में भी सोमवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने एक सप्ताह तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है। प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय इलाकों में 4 और 5 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। विभाग ने इन क्षेत्रों में व्यापक बारिश का यैलो अलर्ट भी जारी किया है।

\"\"

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने खराब मौसम के मद्देनजर लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूरी बनाए रखने का परामर्श दिया है। उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति एवं किन्नौर जिले को छोड़कर शेष सभी 10 जिलों के कुछ स्थानों में 4 व 5 अगस्त को भारी बारिश होने की आशंका है। बीते 24 घंटों के दौरान पालमपुर में 30, बिजाई व नगरोटा सूरियां 24-24, सियोबाग 19, अम्ब 18, नादौन 17, धर्मपुर 12, काहू 10, सुजानपुर टीहरा में 9 मि.ली. बारिश दर्ज की गई है। बारिश की वजह से राज्य के नदी-नाले उफान पर हैं। सोमवार को भूस्खलन की वजह से राज्य में 218 सड़कें अवरुद्ध रहीं। शिमला में 87, मंडी 70, कुल्लू 33, हमीरपुर 8, कांगड़ा 7, सिरमौर 5, चम्बा 4, लाहौल-स्पीति में 3 और ऊना में 1 सड़क अवरुद्ध है। बरसात के कारण पानी की 46 स्कीमें प्रभावित रहीं।

About The Author

  • Related Posts

    एसजेवीएन द्वारा सतर्कता अनुपालन बढ़ाने हेतु सीपीएसयू में सर्वोत्तम प्रथाओं पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन

    शिमला। एसजेवीएन ‘उत्‍कृष्‍ट सतर्कता अनुपालन हेतु केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सर्वोत्तम प्रथाओं’ पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 21-22 नवंबर, 2024 तक धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में कर रहा है। आज…

    राज्यपाल ने उत्तराखंड और झारखंड के नागरिकों को किया सम्मानित

    शिमला। हिमाचल प्रदेश में निवास करने वाले उत्तराखंड और झारखंड राज्यों के नागरिकों के लिए राजभवन में ‘मिलन कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हाल ही में आयोजित इन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *