पिछले 24 घंटो में हिमाचल में कोरोना के 240 नए पॉजिटिव मामले

\"\"

शिमला। पिछले 24 घंटो में हिमाचल में कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोतरी ने सरकार और स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ा दी है। बुधवार को प्रदेश में 21 दिन बाद चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इससे पहले 13 जुलाई को चार मरीजों ने दम तोड़ा था।मृतकों में जिला मंडी का 40 वर्षीय व्यक्ति, जिला शिमला का 70 वर्षीय बुजुर्ग, जिला ऊना की 64 वर्षीय महिला और जिला कांगड़ा की 73 वर्षीय महिला शामिल है। वहीं, प्रदेश में बुधवार को 240 कोरोना के नए मामले आए हैं।

इनमें से मंडी 73, चंबा 45, शिमला 23, कांगड़ा 21, हमीरपुर 18, कुल्लू 18, बिलासपुर 15, ऊना 11, सोलन सात, सिरमौर चार, किन्नौर तीन और लाहौल-स्पीति में दो नए मामले आए हैं।

मंडी में छह और हमीरपुर में चार बच्चों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। नादौन के धनेटा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की शिक्षिका की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। एहतियात के तौर पर बुधवार को एक दिन के लिए स्कूल बंद रखा गया।

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 145 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 201773 पहुंच गया है। इनमें से 201773 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामले 1508 हो गए हैं। अब तक 3511 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 13990 सैंपल लिए गए।

किस जिले में कितने सक्रिय मामले
बिलासपुर 60
चंबा 300
हमीरपुर 97
कांगड़ा 235
किन्नौर 19
कुल्लू 113
लाहौल-स्पीति 19
मंडी 316
शिमला 226
सिरमौर 16
सोलन 58
ऊना 49

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *