पुलिस ने शक के आधार पर स्कूटी की डिक्की को चैक किया तो उसमें हैल्मेट व वूफर के साथ ही एक प्लास्टिक का लिफ ाफ ा मिला। लिफाफे की जांच करने पर उसमें से चिट्टा बरामद हुआ, जिसका वजन 11.38 ग्राम निकला। पुलिस ने चिट्टे को कब्जे में लेकर स्कूटी चालक सुशांत भारद्वाज (23) निवासी त्रिफालघाट व स्कूटी के पीछे बैठे व्यक्ति विनय कुमार (24) निवासी नवाणी-त्रिफालघाट जिला मंडी को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन मुख्य आरक्षी चमन लाल द्वारा की जा रही है।
एसजेवीएन द्वारा सतर्कता अनुपालन बढ़ाने हेतु सीपीएसयू में सर्वोत्तम प्रथाओं पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन
शिमला। एसजेवीएन ‘उत्कृष्ट सतर्कता अनुपालन हेतु केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सर्वोत्तम प्रथाओं’ पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 21-22 नवंबर, 2024 तक धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में कर रहा है। आज…