शिमला। कोरोना महामारी में फ्रंट लाइन पर दिन और रात सेवाएं दे रहे हेल्थ सोसाइटी के सैकड़ों कर्मचारी रेगुलर पे स्केल के लिए वीरवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलेंगे। पूर्व वीरभद्र सरकार के समय फरवरी 2016 में हेल्थ सोसायटी के तहत कार्य कर रहे कर्मचारियों को रेगुलर पे स्केल देने की अधिसूचना जारी की गई थी, लेकिन पांच साल बीतने पर भी इसे लागू नहीं किया गया है, जबकि बहुत से कर्मचारी रेगुलर पे स्केल का इंतजार करते हुए सेवानिवृत भी हो चुके हैं। ऐसे में हेल्थ सोसायटी के तहत अपनी सेवाएं दे रहे सैंकड़ों कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री जयराम से मिलने का निर्णय लिया है। कर्मचारियों ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री उन्हें निराश नहीं करेंगे। कोरोना संकट में भी जान जाखिम में डाल कर हेल्थ सोसायटी के तहत लगे कर्मचारी लोगों को अपनी बेहतर सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद सरकार इन कर्मचारियों का भविष्य संवारने के लिए कोई भी पॉलिसी नहीं बना रही है, जबकि ये कर्मचारी पिछले 22 सालों से पॉलिसी बनाये जाने की लगातार मांग उठा रहे हैं, हालांकि प्रदेश की पूर्व वीरभद्र सरकार ने फरवरी 2016 में हेल्थ सोसायटी तहत काम कर रहे करीब 1500 कर्मचारियों को रेगुलर पे स्केल देने की अधिसूचना जारी की थी, लेकिन पांच साल से अधिक का समय बीतने पर भी इन कर्मचारियों को रेगुलर पे स्केल नहीँ दिया गया। हैल्थ सोसायटी के तहत एड्स कंट्रोल सोसायटी, एनआरएचएम व आरएनटीसीपी में करीब 200 कर्मचारियों की उम्र 50 साल से अधिक हो चुकी है। ऐसे में इन कर्मचारियों को भविष्य की चिंता सता रही है।
साल में एक लाख का नुकसान
हैल्थ सोसायटी के तहत काम कर रहे कर्मचारियों को रेगुलर पे स्केल न मिलने से हर साल करीब एक लाख का नुकसान झेलना पड़ रहा है। हालांकि वर्ष 2016 में जारी अधिसूचना के आधार पर आरकेएस आईजीएमसी शिमला, मेडिकल कॉलेज नाहन व टांडा में कर्मचारियों को रेगुलर पे स्केल दिया जा रहा है, लेकिन एनआरएचएम, आरएनटीसीपी व एड्स कंट्रोल सोसाइटी कर्मचारियों को ही रेगुलर पे स्केल नहीं मिल रहा है। बता दें कि हरियाणा और तमिलनाडु सरकार हैल्थ सोसायटी के तहत काम कर रहे कर्मचारियों को रेगुलर पे स्केल दे रही है। इसी तर्ज पर हिमाचल में भी कर्मचारी रेगुलर पे स्केल की मांग कर रहे हैं। ये कर्मचारी 22 सालों से सोसायटी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
नेशनल हेल्थ मिशन कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद शर्मा का कहना है कि हेल्थ सोसायटी के तहत सेवाएं दे रहे कर्मचारी रेगुलर पे स्केल की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हेल्थ सोसायटी के तहत पिछले 22 सालों से कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री कर्मचारियों की इस वर्षों पुरानी मांग को जरूर पूरा करेंगे।