करसोग। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांहूनाग में पाठशाला प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह जमबाल की अध्यक्षता में \”स्वच्छ भारत -स्वच्छ भारत\” एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य द्वारा सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता कार्यक्रमों की जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर सभी ने मिलकर पाठशाला में पेयजल टंकियों की सफाई की और पाठशाला परिसर में अनावश्यक कंटीली झाडियों और खरपतवार को हटाकर इसका सही निपटान किया।
प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह जमबाल ने सभी को सम्बोधित करते हुए संदेश दिया कि सभी मिलजुलकर स्वच्छता के लिए कार्य करेंगे तो नि:संदेह हमारा प्रवेश स्वच्छ प्रदेश स्वास्थ्य प्रदेश बनेगा । आओ सभी मिलकर स्वच्छता के लिए प्रयास करे और साथ में ग्राम पंचायत सवा मांहू के पास निम्न स्वयं सहायता समूहों की महिलामहिलाओ ने सिलाई अध्यापिका चंपा देवी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री का संवाद मोबाइल एप के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों की सभी महिलाओ ने प्रधानमंत्री संवाद में बढचढकर भाग लिया गया ।
इस मौके पर रैड क्राॅस सोसायटी मंडी से कृष्णा चौहान तथा स्थानीय महिला मंडल सवा मांहू की प्रधान पवना देवी व उनके सदस्य तथा स्वयं सहायता समूह की प्रधान उमावती और समाजसेवी हरी सिंह तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांहूनाग के पुरे अध्यापक वर्ग व अध्यापिकाएं शामिल रहे ।