करसोग। उपमंडल करसोग के चौरिधार के वंगाश गांव में तेंदुआ कमरे में घुस गया है। जिससे ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल है। ये तेंदुआ वीरवार रात को रिहायशी क्षेत्र में आया और कमरे के अंदर घुस गया। जैसे ही घर के सदस्यों ने तेंदुए को कमरे के अंदर जाते हुए देखा तो उन्होंने बाहर से दरवाजा बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी। ये तेंदुआ रात 10 बजे से कमरे में ही कैद है। हालांकि लोगों की भीड़ को देखते हुए तेंदुआ भी घबराया हुआ है और बाहर निकलने के लिए कमरे की खिड़की में आकर बाहर निकलने का प्रयास कर रहा है। यही नहीं तेंदुआ अपने को कमरे में कैद पाकर गुस्से में दहाड़ रहा है, लेकिन तेंदुए को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल रहा है। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों से की जिसके बाद करसोग वन विभाग से टीम मौके पर ही है।
इसके अतिरिक्त तेंदुए को बाहर निकालने के लिए भी सुंदरनगर से टीम बुलाई गई है। डीएफओ करसोग खुद भी मौके पर पहुंच गए हैं। एसडीएम करसोग सन्नी शर्मा खुद भी मौके से पल पल की अपडेट ले रहे हैं। डीएफओ करसोग वासु डोंगर ने बताया कि तेंदुआ देर रात 10 बजे के बाद कमरे मे धुस गया। जिस्के बाद से तेंदुआ अभी कमरे के अंदर ही कैद है। जैसे ही सुंदरनगर से टीम पहुंचती है। तेंदुए को निकाला जायेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।