व्योंग, हरिपुरधार के युवा नशे के खिलाफ कर रहे लोगों को जागरूक,, युवाओं ने ग्रामीण स्तर पर नशे के खिलाफ शुरू की मुहिम

\"\"

हरिपुरधार। जिला सिरमौर के हरिपुरधार क्षेत्र ने युवा नशे के खिलाफ जागरूक होने लगे है , युवाओं ने ग्रामीण स्तर पर नशे के खिलाफ मुहिम शुरू की है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें खेल के प्रति आकर्षित करने की योजना बनाई जा रही है।

हरिपुरधार के व्योंग गाँव में मां भगवती नवयुग मंडल व्योग द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कार्यकारिणी को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में नशे की और जा रहे युवाओं को कैसे खेलों सहित अन्य गतिविधियों में जोड़ा जाए इस बारे विस्तार से चर्चा की गयी।
मां भगवती नवयुग मंडल व्योग के युवाओं ने \”नशा छोड़ो -खेल खेलो\” के तहत युवाओं को जागरूक किया और बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा भी की गई
नई कार्यकारणी को लेकर सतीश शर्मा ने बताया कि पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें की प्रधान पद पर शुभम उपप्रधान पर अमन सचिव अक्षत उपसचिव दीपक कोषाध्यक्ष दीपक को नियुक्त किया गया। ये नयी कार्यकारिणी गाँव में सामाजिक कार्य करेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *