करसोग में 20 जगहों पर लगेगी कोरोना वेक्सीन, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील

\"\"

करसोग। करसोग में कोरीना वेक्सीन लगाने के लिए प्रशासन ने अपना अभियान तेज कर दिया है। कोई भी व्यक्ति वेक्सीन के बिना न रहे इसके लिए प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है। इसके साथ वेक्सीन लगवाने के लिए तय किए गए स्थानों को लेकर भी लोगों को पहले ही सूचित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में कोविड अभियान के तहत वीरवार को उपमंडल में 20 केंद्रों में कोरोना वेक्सीन लगेगी। इसमें सिविल अस्पताल करसोग के अतिरिक्त सीएचसी निहरी, बिंदला, बलिंडी, शोरशन, चुराग, चिंडी, ठाकुरथाना, कुनहों, बगशाड़, पांगणा, तत्तापानी, थली, सेरी बंगलों, कैलोधार, बखरौट, चौरीधार, शोरशन व चिंडी आदि केंद्रों में कोरोना की वेक्सीन लगाई जाएगी। इन सभी केंद्रों के तहत कई पंचायतों को कवर किया जाएगा। प्रशासन ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इन केन्द्रों में पहुंच कर वेक्सीन लगाने की अपील की है। ताकि कोई भी भी बिना वेक्सीन के न रहे। करसोग में लोगों को घरद्वार पर कोरोना वेक्सीन लगाने की सुविधा दी जा रही है। इसके अतिरिक्त सिविल अस्पताल करसोग में लोग रोजाना कोरीना की वेक्सीन लगवा सकते हैं। बता दें कि अभी तक करसोग में करीब 66 हजार लोगों को कोरोना वेक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। अभी बहुत से लोग वेक्सीन लगवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों की प्रशासन काउंसलिंग भी कर रहा है। ताकि करसोग में कोरोना वेक्सीन के सौ फ़ीसदी लक्ष्य को पूरा किया जा सके। प्रशासन इसके लिए दिन रात एक कर पूरा प्रयास कर रहा है।

एसडीएम सन्नी शर्मा का कहना है कि कोविड 19 अभियान के तहत 20 स्थानों पर वेक्सिनेशन कैम्प होगा। अभी लोगों से अपील कि है कि वे अपनी पंचायत के तहत पड़ने वाले केंद्रों में जाकर वेक्सीन लगवाएं। खासकर जिन लोगों ने एक भी बार वेक्सीन नहीं लगवाई है, ऐसे लोग जरूर इस सुविधा का लाभ उठाएं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *