करसोग में जनमंच से पहले होगा लोगों की समस्याओं का समाधान, 13 पंचायतों में 4 सितंबर से होंगे प्री जनमंच के कार्यक्रम

\"\"

करसोग। जिला मंडी के तहत करसोग में दो साल की अवधि के बाद 12 सितंबर को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम से पहले ही प्रशासन घरद्वार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करेगा। इसको लेकर वीरवार को एसडीएम सन्नी शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें करसोग राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम से पहले ही लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि करसोग की जिन 13 पंचायतों के लिए जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इन सभी पंचायतों में लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए 4 सितंबर से अलग अलग दिन प्री जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें सभी विभागों के उच्चाधिकारी घरद्वार जाकर मौके पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। इसको लेकर टाइम शेड्यूल जल्दी ही जारी किया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करें। जिन 13 पंचायतों में प्री जनमंच कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें ग्राम पंचायत बगैला, भनेरा, कुफरीधार, भन्थल, खड़कन, दछेहण, थाच थर्मी, लोअर करसोग, ममेल, काओ, भण्डारनु, मतेहल व ग्राम पंचायत सनाराली शामिल है। प्री जनमंच में लोग के उद्यान कार्ड, हेल्थ कार्ड व अन्य सर्टिफिकेट बनाने सहितव समस्याओं का समाधान किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले अभी तक करसोग उपमंडल में दो जनमंच कार्यक्रम आयोजित हुए हैं। इसमें सबसे पहला जनमंच कार्यक्रम 1 जुलाई 2018 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माहूंनाग व दूसरा जनमंच कार्यक्रम 11 अगस्त 2019 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरी बंगलों में आयोजित किया गया था।

एसडीएम सन्नी शर्मा ने बताया कि करसोग में 12 सितंबर को जनमंच होगा। इसकी तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान अधिकारियों से चर्चा की गई कि लोगों की समस्याओं का समाधान जनमंच से पहले ही किया जाए। इसके लिए प्री जनमंच की एक्टिविटी 4 सितंबर से शुरू की जा रही है। जहां मौके पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *