शिमला। जिले में नशे का कारोबार थम नहीं रहा है पुलिस की सख्ती के बाद भी नशा तस्कर तस्करी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं पुलिस नशे का सामान को पकड़ भी रही है और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर तह तक जाने की कोशिश कर रहे हैं ताजा मामले में पुलिस ने दिल्ली से शिमला आ रहे वोल्वो बस में से संकट मोचन के समीप चेकिंग के दौरान 30 ग्राम चिट्टा बरामद किया है हालांकि कोई भी आरोपी पकड़ा नहीं गया है वही एक निजी बस जो कि सोलन से शिमला आ रही थी एक युवक के पास से 4 ग्राम चिट्टा बरामद किया है पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं तो आप जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात जब पुलिस गश्त पर थी तो संकट मोचन कची घाटी के समीप पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी तभी एक वोल्वो बस जो कि दिल्ली से शिमला आ रहे थे पुलिस ने उस में चढ़कर चेकिंग करना शुरू किया वॉल्वो बस नंबर एचपी,63-8670 कि जब चेकिंग कर रहे थे तो बस में सीट नंबर 37 तक कोई भी सवारी है नहीं बैठी थी लेकिन वहां एक बैग पड़ा था जिसे पुलिस ने खोल कर देखा तो 30.25 ग्राम चिट्टा था। पुलिस मामले की जांच रही है।
शिमला में वॉल्वो बस से 30ग्राम चिट्टा पकड़ा
वही पुलिस दूसरी निजी बस जो कि सोलन से शिमला आ रही थी की चेकिंग करनी शुरू की बस नंबर एचपी63-0180 में बैठे एक युवक निखिल से 4.08 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रहे हैं गौरतलब है कि पुलिस ने बीते सप्ताह भी जांच के आधार पर विदेशी को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था पुलिस मामले की जांच कर रहे हो डीएसपी कमल वर्मा मामले की पुष्टि की है।