शिमला। गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। विजय रुपाणी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी और पार्टी का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब वह संगठन के लिए काम करेंगे।
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले विजय रुपाणी ने राज्य के सीएम का पद छोड़ दिया है। अब नितिन पटेल सीएम की रेस में आगे चल रहे हैं। जब आनंदीबेन पटेल ने सीएम के पद से इस्तीफा दिया था। उस समय भी नितिन पटेल मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे थे।