करसोग। करसोग राजकीय महाविद्यालय में छात्रों को अभिनय के क्षेत्र में बड़ा मंच मिलेगा। जिसमें छात्र अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकेंगे। इसको लेकर महाविद्यालय में अभिनय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यहां एक महीने तक चलने वाली इस कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को महाविधालय के प्राचार्य डॉ गुलशन महाजन ने किया। जिसमें प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के हुनर को परखने और निखारने के साथ कलाकारों को एक मंच प्रदान किया जाएगा। इस वर्कशॉप के दौरान अभिनय कला से जुड़े कुछ विशेषज्ञ भी अभिनय के ऑडिशन में चयनित छात्रों का हुनर तराशेंगे और अपना अनुभव साझा करेंगे। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. गुलशन महाजन ने अभिनय कला के नए छात्रों को संबोधित किया और अपना आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय करसोग में ड्रामैटिक क्लब के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर ऋषभ भारद्वाज ने भी अभिनय कला के छात्रों को संबोधित किया और एक महीने चलने वाली वर्कशॉप का पूरा लाभ लेने के लिए प्रेरित किया ।