शिमला। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप की अध्यक्षता मंे आज बचत भवन में 31 अक्तूबर, 2020 को राष्ट्रीय संकल्प दिवस व राष्ट्रीय एकता दिवस मनाए जाने बारे बैठक आयोजित की गई।
अमित कश्यप ने बताया कि राष्ट्रीय संकल्प दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रातः 10.30 बजे पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी की प्रतिमा का माल्र्यापण किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्यातिथि द्वारा उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी।
उन्होंने सम्बद्ध अधिकारियांे को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम के आयोजन में कोरोना संक्रमण के मद्दे नजर सभी विशेष मानक संचालन प्रक्रिया की अनुपालना का विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) प्रभा राजीव, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकाॅल) विनय धीमान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीर ठाकुर, सहायक आयुक्त डाॅ. पूनम, उपमण्डलाधिकारी (शहरी) मंजीत शर्मा, उपमण्डलाधिकारी (ग्रामीण) मनोज कुमार तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।