बंजार। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को बंजार विधानसभा क्षेत्र में विकास और महंगाई को लेकर विपक्ष से सवाल किए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान हमारे सामने कई संकट और चुनौतियां थी। हमने एक ओर लोगों की जिंदगी बचाने में प्राथमिकता दी। दूसरी ओर विकास कार्यों की गति पर भी ब्रेक नहीं लगने दी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बंजार में भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के लिए चुनाव प्रचार किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मैं कहीं जा नहीं सका फिर भी कोरोना काल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 42 विधानसभा क्षेत्रों में चार हजार करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास किए।”
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “ कांग्रेस के लोग कहते हैं कि कुछ नहीं किया। बहुत सारी बातें करतें हैं, जैसे पहले उनकी पीढ़ियां कोरोना का इलाज करती थीं।”
महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महंगाई को रोकने के लिए प्रत्यन कर रहे हैं। आने वाले समय में महंगाई पर पूरी तरह से लगाम लग जाएगी, लेकिन क्या कांग्रेस के कार्यकाल में कभी महंगाई नहीं थी। महंगाई हमेशा अस्थाई होती है।
कांग्रेस कह रही है कि परिवर्तन करो। जिस पार्टी का पूरे देश में कुछ नहीं बचा उसे परिवर्तन की जरूरत है मंडी को नहीं। अब तो कांग्रेस कार्यकर्ता भी कह रहे हैं कि जिस पार्टी का कहीं कुछ नहीं बचा वहां क्या करेंगे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक बार फिर कांग्रेस स्टार प्रचारकों कन्हैया कुमार और नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा। वहीं, उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के निधन के बाद उनकी पार्टी में उछलकूद मची है। लोकसभा का उपचुनाव हम भारी बहुमत से जीत रहे हैं। इसके साथ ही 2022 भी जीतेंगे।
‘हमें मजबूर नहीं, मजबूत सांसद चाहिए’
कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बार-बार यह कहती आ रही हैं कि मैंने उपचुनाव नहीं लड़ना था। हम इस मंच से कहना चाहते हैं कि हमें मजबूर नहीं, मजबूत सांसद चाहिए।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूछा कि कांग्रेस प्रदेश में इतने साल सत्ता में रहे। लोगों के मुफ्त इलाज के बारे में क्यों नहीं सोचा। हमने हिम केयर योजना के तहत एक लाख से ज्यादा लोगों का मुफ्त इलाज करवाया। साथ ही साथ उन्होंने सरकार की शगुन योजना की बात भी की।
उन्होंने कहा कि बिस्तर पर लाइलाज बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए हमने सहारा योजना चलाई। इसमें हर महीने लोगों को तीन हजार रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं।
बिग्रेडियर खुशाल ठाकुर करेंगे आपकी आवाज बुलंद\’
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर संसद में जाकर आपकी आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा, “ ये हमारे लिए गर्व की बात है कि कारगिल का युद्ध लड़ने वाले और उस युद्ध में फतह हासिल करने वाले बीजेपी के प्रत्याशी हैं।”
\’बंजार अबकी बार 25 हजार हजार के पार\’
जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने पहली हिमाचल के इतिहास में 68 विधानसभाओं में बढ़त दर्ज की थी। सराज विधानसभा क्षेत्र से रामस्वरूप शर्मा को 22 हजार की लीड मिली थी। उन्होंने कहा कि इस बार ये बढ़त 25 हजार के पार होनी चाहिए।