मुकेश अग्निहोत्री ने CM पर साधा निशाना, जमीन पर चले होते तो अच्छी होती मंडी में सड़कों की हालत

\"\"

शिमला। प्रदेश में भले ही मौसम बदलाव के बाद तापमान में गिरावट आई हो, लेकिन मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए हो रहे लोक सभा उपचुनाव से करसोग में सियासी पारा सातवें आसमान पर है. वीरवार को जहां भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के निशाने पर कांग्रेस रही वहीं, विधानसभा में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री पर जुबानी हमला बोला। यहां उपमंडल के तहत जिला परिषद वार्ड सांविधार के बगशाड व तत्तापानी में आयोजित चुनावी रैली में मुकेश अग्निहोत्री ने अपना संबोधन पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के 60 साल के राजनीतिक करियर के दौरान प्रदेश में हुए विकास कार्यों से शुरू किया, तो वहीं इस दौरान cm जयराम ठाकुर पर तीखे प्रहार किए। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अपने चार साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री हवाई सफर ही करते रहे, अगर वे जमीन पर चले होते तो सड़कों की हालत खस्ता नहीं होती। स्थिति यह है कि मुख्यमंत्री के गृह जिला के मुख्यालय में ही सड़कों की हालत खराब है। उन्होंने मुख्यमंत्री के \’मंडी हमारी है और हमारी ही रहेगी\’ के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि अगर मंडी आपकी है तो हिमाचल किसका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केवल एक जिला का नहीं पूरे प्रदेश का होता है। जयराम सरकार का चार साल का कार्यकाल पूरा होने को है वे इस अवधि में मंडी संसदीय क्षेत्र में अपनी कोई एक उपलब्धि को तो गिना लें।

\"\"

हालत ये है कि मुख्यमंत्री मंडी में हवाई पट्टी के अपने ही ड्रीम प्रोजेक्ट को भी पूरा नहीं कर पाए। मुकेश अग्निहोत्री ने महंगाई को लेकर भी केंद्र और प्रदेश सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि आज गैस सिलेंडर की कीमत 1100 रुपये हो गई है। इसी तरह से आम जनता को सरसों का तेल 225 रुपये किलो खरीदना पड़ रहा है। ऐसे में जब महिलाएं गैस सिलेंडर भरवाती हैं और बाजार से सरसों का तेल खरीदती हैं तो सोचती होंगी कि हमने वोट देकर ये कैसी सरकार चुनी है. यही हाल पेट्रोल पंपों पर है. जब लोगों को 103 रुपये लीटर पेट्रोल और 93 रुपये लीटर डीजल भरवाना पड़ता है तो वे खून के आंसू रोते हैं. ऐसे में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में जनता के पास अवसर है कि वे महंगाई बढ़ाने वाली सरकार को सबक सिखाएं. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वीरभद्र सिंह का करसोग से बहुत लगाव था और वे यहां के लोगों पर आंखे बंद करके विश्वास करते थे. अब वक्त आ गया है कि वे वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को भारी मतों से विजय बनाकर उन्हें सेवा करने का मौका दें। इस अवसर पर करसोग में लोक सभा उप चुनाव के प्रभारी विनय कुमार व गोपाल शर्मा, महिला कांग्रेस की प्रभारी बिमल ठाकुर व सत्य वर्मा, करसोग कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी, करसोग के प्रभारी देवेंद्र शर्मा, शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व विधायक मस्तराम, हिमाचल प्रदेश राजीव गांधी संगठन के महासचिव भगतराम व्यास, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव निर्मला चौहान, महिला कांग्रेस करसोग की अध्यक्षा कौरा वर्मा, एनएसयूआई करसोग के अध्यक्ष ऋत्वि शर्मा, सहित वरिष्ठ कांग्रेस महेश राज, नेता हेतराम शर्मा, भीम चंद वर्मा, संजय शर्मा, वीरेंद्र कपिल, प्रेम वर्मा मनोहर लाल, कृष्ण लाल, भीम सिंह, कृपा राम कपिल महेंद्र चंदेल, प्यारे लाल बिहारी लाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *