कांग्रेसी नेताओं को टीकाकरण अभियान की उपलब्धि पच नहीं रही है : कश्यप
• हमारी सरकारें कोई भी अच्छा कार्य करें पर कांग्रेस ने उसका विरोध ही करना है
• कोविड संकटकाल के समय कांग्रेस ने अपने केंद्र कार्यालय को सेवा कार्यों का भेजा था एक फर्जी बिल
शिमला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के नेतृत्व में आज देश में 100 करोड़ से अधिक कोविड-19 टिके लग चुके हैं, यह हमारे लिए गर्व की बात है।
135 करोड़ देशवासियों में से आज 101 करोड से अधिक लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए हैं, हमारी सरकारों ने इस महामारी के दौरान जनसेवा के अच्छे कार्य किए हैं ।
उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस उत्तम कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हैं और देशवासियों को इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई भी देते हैं।
उन्होंने कहा पर कांग्रेस के नेताओं को यह उपलब्धियां पच नहीं रही है । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने जो बयान टीकाकरण को लेकर दिया वह दुखद है , हमारी सरकारें अगर कोई भी अच्छा कार्य करती है तो कांग्रेसी उसका केवल विरोध करना जानती है ।
आज इतने बड़े टीकाकरण अभियान पर भी कांग्रेस के नेता नकारात्मक बयानबाजी कर रहे हैं कांग्रेस स्वयं छोटी सी छोटी चीज को लेकर राजनीति करती है पर उसका दोष भाजपा पर थोपने का प्रयास करती है ।
आज हमारी केंद्र सरकार ने पिछले साढे सात वर्षों में 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज, टीकाकरण से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर तक उपलब्ध कराएं है , शायद कांग्रेस को यह दिखता नहीं है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का सबसे पहला राज्य बना है जिसने 18 से अधिक आयु वाले लोगों को टीका लगाकर पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, हम दूसरा टिका भी जनता को 30 नवंबर तक लगा देंगे।
उन्होंने कहा कांग्रेस के नेताओं ने कोविड-19 संकटकाल के समय ना मास्क वितरण किया ना किसी प्रकार की जन सेवा की, पर अपने सेवा कार्यों का एक फर्जी बिल केंद्र कांग्रेस कार्यालय को भेज दिया वहां भी कांग्रेस ने भ्रष्टाचार करने का पूरा प्रयास किया।
जब कांग्रेस की सरकारें देश में थी तो हर दिन एक नया घोटाला सामने आता था कोलगेट घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला इस प्रकार कई करोड़ों रुपए के घोटाले यह लोग करते थे ।
अब जनता समझदार है वह सब जानती है हमारी नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले साढे 7 साल का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है, इसमें कई बड़े निर्णय लिए गए हैं जो कांग्रेस के नेता कभी ले नहीं सकते थे जैसे धारा 370 को हटाना या तीन तलाक को हटाना , कांग्रेस अपने स्वार्थ के लिए किसी भी प्रकार की राजनीति कर सकती है।