शिमला के विकासनगर में एक फ्लैट में लगी आग, 65 साल के बुजुर्ग की मौत

\"\"
शिमला। विकासनगर में एक फ्लैट में आग लगने के कारण एक व्यक्ति की जल कर मौत हो गई है आज सुबह करीब 4  बजे विकासनगर एसडीए कॉलोनी के ब्लॉक सी में जैसे ही आग लगने की भनक पड़ोसियों को लगी तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी जिसके बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच का आग पर काबू पाया। इस हादसे में घर मे रखे सारे समान के साथ साथ एक बजुर्ग की भी जलने से मौत हो गई है मृतक की पहचान किशोर बजाज के रूप में हुई है। लोगो का कहना है कि वो इस घर मे अकेले रहते थे और इनके घर मे लाइट नही थी। आग लगने के कारणों का अभी पता नही लग पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 4:00 बजे अग्निशमन विभाग को सूचना मिली की विकास नगर में एक फ्लैट में आग लग गई है अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा   करीब 4:30 बजे प्रातः विकास नगर में ब्लॉक नंबर सी- 26 फ्लैट नंबर 1 ग्राउंड फ्लोर हिमुडा कॉलोनी में किशोर बजाज के फ्लैट नंबर 1 में आग लगी थी।
आग की सूचना मिलने पर छोटा शिमला से फायर ब्रिगेड एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी।एक फायर टेंडर माल रोड से भी मौका पर गया था। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों व स्थानीय पुलिस ने मौका पर पहुंच कर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता पाई है। किशोर बजाज अपने फ्लैट में अकेले रहता था ।इस आगजनी मे किशोर बजाज की आग में झुलस कर मौत हो गई है ।पुलिस मौका पर कार्यवाही कर रही है जिला अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने बताया कि आग बीड़ी सिगरेट के वजह से लगी है कि कि वहां पर बीड़ी सिगरेट पाए गए हैं उन्होंने कहा कि फ्लैट में लाइट नहीं थी इसलिए शॉर्ट सर्किट का कोई मतलब ही नहीं बनता उन कहा कि आगजनी में सिलेंडर को बाहर निकाल दिया गया था जिसे आग और ना फैले । उन्होंने कहा कि मृतक कर लो और बाजार में दुकान का काम करता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *