छात्रों के साथ खड़े हुए नगर पंचायत के उपाध्यक्ष, बोले प्राध्यापकों के खाली पद नहीं भरे तो होगा उग्र आंदोलन

\"\"

करसोग। करसोग नगर पंचायत के उपाध्यक्ष बंसी लाल कॉलेज में चल रहे प्राध्यापकों के खाली पदों को लेकर छात्रों के साथ खड़े हो गए हैं। यहां वीरवार को करसोग कॉलेज के शहीदी स्मारक में एनएसयूआई द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिए बंसी लाल को बतौर मुख्यातिथि बुलाया गया था। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कॉलेज में प्राध्यापकों के पदों को नहीं भरा गया तो सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। पिछले कई सालों से कॉलेज में प्राध्यापकों के कई पद रिक्त चल रहे हैं। जिनको भरने के लिए सरकार की तरफ से कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। इस कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जिससे युवाओं का भविष्य संकट में पड़ गया है। प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर भी बंसी लाल ने सरकार पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य संवारने के लिए अभिभावक पेट काटकर पढ़ाई पर अपनी आय का अधिकतर हिस्सा खर्च कर रहे हैं, लेकिन उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद सरकार युवाओं को रोजगार तक उपलब्ध नहीं करवा पा रही है। जिससे प्रदेश में लगातार बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है। जोकि चिंता का विषय है। सरकार को समय रहते बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के प्रयास करने चाहिए नहीं तो आने वाले समय में इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस अवसर पर बंसी लाल ने एनएसयूआई संगठन को मजबूत करने के लिए 20 हजार की धन राशि भी दी। जिस पर युवाओं ने वर्ष 2022 में होने जा रहे विधान सभा चुनाव में बंसी लाल को अपना समर्थन देने का ऐलान किया। यही नहीं छात्रों ने हमारा नेता कैसा हो बंसी लाल जैसा हो के नारे लगाकर नगर पंचायत उपाध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। जिसके लिए बंसी लाल ने छात्रों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि वे छात्र हितों के लिए हर मंच से आवाज उठाते रहेंगे। इसके लिए अगर आंदोलन भी करना पड़े तो वे पीछे नहीं हटेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *