शिमला। पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार विद्यार्थियों समेत 93 नए लोग संक्रमित हुए हैं। मरने वालों में जिला हमीरपुर से 58 वर्षीय, जिला मंडी से 68 वर्षीय पुरुष और जिला कांगड़ा की 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला शामिल है।तीन विद्यार्थी कांगड़ा जिला और एक विद्यार्थी हमीरपुर में संक्रमित पाया गया। अभी तक कुल 580 विद्यार्थी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। प्रदेश में गुरुवार को 7290 लोगों की सैंपलिंग हुई है। एक्टिव मामलों की संख्या 1144 है। प्रदेश में अब तक 3909 लोगों की मौत हो चुकी है।
एसजेवीएन द्वारा सतर्कता अनुपालन बढ़ाने हेतु सीपीएसयू में सर्वोत्तम प्रथाओं पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन
शिमला। एसजेवीएन ‘उत्कृष्ट सतर्कता अनुपालन हेतु केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सर्वोत्तम प्रथाओं’ पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 21-22 नवंबर, 2024 तक धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में कर रहा है। आज…