सी पालरासू ने शिमला विधान सभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारीयों के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का किया शुभारंभ

\"\"
शिमला। मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश सी पालरासू ने आज 63 शिमला विधान सभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारीयों के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का बचत भवन में उद्वधाटन किया। अपने सन्देश में उन्होने बूथ लेवल अधिकारीयों की लोकतन्त्र को जमीनी स्तर पर सुदृढ बनानेे तथा समाज मेें लोकतान्त्रिक मूल्यों को प्रोत्साहित करने की भुमिका पर विशेष बल दिया।

\"\"
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस अंकिय युग में बूथ लेवल अधिकारियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने पर विशेष बल दिया ताकि बूथ लेवल अधिकारी आज के समय पर उपयोग होने वाली नवीनतम तकनीको के सहयोग से मतदाता प्रतिषतता को बढाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सके इस अवसर पर श्री सी0 पालरासू ने बूथ लेवल अधिकारीयों को बीएलओ किट भी वितरित की तथा मतदाता सहभागिता में उनके महत्वपूर्ण योगदान की सरहाना की
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बूथ लेवल अधिकारियों के साथ एक पारस्परिक संवाद भी किया तथा उनकी वास्तविक षिकायतों का निवारण करने का विष्वास दिलाया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवम जिलाधीश शिमला आदित्य नेगी ने इस अवसर पर मुख्यअतिथि का स्वागत किया तथा जिले के अन्तर्गत पडने वाले समस्त विधान सभा क्षेत्रों में वर्तमान लिंग अनुपात से उन्हे अवगत करवाया ।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हि प्र दलीप नेगी, उप मण्डलाधिकारी (ना0) (शिमला शहरी) श्री मनजीत शर्मा, उप मण्डलाधिकारी शिमला ग्रामीण) बाबू राम ष्षर्मा तथा निर्वाचन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *