पीएमजीएसवाई के तहत 2003 बनी थी सड़क, ग्रामीणों ने लाखों रुपये की कृषि योग्य भूमि दी थी दान
करसोग। उपमंडल के अंतर्गत वाया भंडारणु बस सेवा को बंद होने से लोग लंबे समय से परेशान है। यहां हिमाचल पथ परिवहन निगम की वाया भंडारणु भेजी जाने वाली बस सेवा को करीब डेढ़ साल पहले बंद किया गया था। जिस कारण स्थानीय जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पीएमजीएसवाई के तहत लोगों ने सड़क सुविधा से जुड़ने के लिए लाखों की कृषि योग्य भूमि दान की है। ऐसे में करसोग से नेहरा वाया भंडारणु सड़क का निर्माण कार्य 2003 मे पूरा किया था। जिसके बाद स्थानीय जनता की मांग पर परिवहन निगम ने वाया भंडारणु बस सेवा शुरू की थी, लेकिन बाद में परिवहन निगम ने बस सेव को बंद कर दिया। इस तरह से जनता लंबे समय से भारी परेशानियों का सामना कर रही है। खासकर सिविल अस्पताल करसोग में इलाज के लिए आने वाले मरीजों सहित बच्चों और बुजुर्गों को बस सेवा बन्द होने से टेक्सी करके घर पहुंचना पड़ रहा है। इसमें बहुत से गरीब लोग तो ऐसे भी है, जिनके पास टेक्सी का किराया चुकाने के लिए पैसे भी नहीं है। इस बस सेवा बंद होने से लोगों में निगम प्रबंधन के प्रति भारी रोष है। ग्राम पंचायत भंडारणु के प्रधान दिलीप कुमार शर्मा का कहना है कि परिवहन निगम ने वाया भंडारणु बस सेवा लंबे समय से बंद है। जिस कारण स्थानीय जनता को टेक्सी या फिर ऑटो करके घर पहुंचना पड़ रहा है। ऐसे में गरीब लोगों को भारी समस्या झेलनी पड़ रही है। उन्होंने निगम प्रबंधन से लोगों की परेशानियों को देखते हुए जल्द से जल्द बस सेवा आरंभ करने की मांग की है।
हिमाचल पथ परिवहन निगम करसोग डिपो के आरएम सुभाष रंहोत्रा का कहना है कि लोगों की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द वाया भंडारणु बस सेवा को शुरू किया जा रहा है। इस बारे में तुरंत प्रभाव से निर्देश जारी किए जा रहे हैं।