स्वास्थ्य संस्थानों के भवन निर्माण को गति दी जाएगी: रोहित ठाकुर

\"\"

शिमला। जुब्बल-नावर-कोटखाई क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य संस्थानों के भवन निर्माण को गति दी जाएगी। यह बात जुब्बल-नावर-कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने उबादेश क्षेत्र की रावलाक्यार, रामनगर, नगान और क्यारवी पंचायतों में जन आभार कार्यक्रम के दौरान जनता को सम्बोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद दूरवर्ती ग्रामीण इलाक़ो में जन-जन तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने के लिए पूरे प्रदेशभर में सर्वाधिक 10 पीएचसी, 2 उप स्वास्थ्य केंद्र व एक सीएचसी संस्थान पूर्व काँग्रेस कार्यकाल (2012-17) में जुब्बल-नावर-कोटखाई में खोलें गए थे। उन्होंने कहा कि यहीं स्वास्थ्य संस्थान कोरोना काल में लोगों के लिए वरदान साबित हुए। रोहित ठाकुर ने कहा कि पूरी औपचारिकता, बजट का प्रावधान व आवश्यक पद सृजित होने के बावजूद भी पिछले चार वर्षो में वर्तमान भाजपा सरकार स्वीकृत स्वास्थ्य संस्थानों के भवन निर्माण का कार्य शुरू करने में नाक़ाम रही। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाक़ो के स्वास्थ्य संस्थानों के भवन निर्माण को गति दी जाएगी। रोहित ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी समग्र और एक समान दृष्टिकोण के साथ विकास करवाने के लिए वचनबद्ध हैं जिसे आगे भी ज़ारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुए उप चुनाव में भाजपा को 4-0 से मिली शिकस्त से जनता ने जनता ने साफ़ संकेत दे दिया है कि 2022 में भाजपा की विदाई तय है और काँग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल करेंगी। उन्होंने उबादेश क्षेत्र की रावलाक्यार, रामनगर और क्यारवी पंचायत की जनता का उप चुनाव में आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद किया और क्षेत्र की समस्याओं को चरणबद्ध तऱीके से समाधान करने का आश्वासन दिया। रोहित ठाकुर ने काँग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली जीत कार्यकर्ताओं के परिश्रम और मेहनत का फल हैं। जन आभार कार्यक्रम में मोतीलाल डेरटा, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल-नावर-कोटखाई,रावलाक्यार पंचायत की प्रधान बबिता चौहान, उप प्रधान अतिश चौहान, बीडीसी सदस्य महावीर काल्टा, कांता दीपटा, प्रधान ग्राम पंचायत क्यारवी मंतीश चौहान, उप- प्रधान विकास रपटा, उप-प्रधान चौगान- कुल्टी भी मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *