करसोग। करसोग उपमंडल में कोरोना वेक्सीन के सौ फीसदी लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने डोर टू डोर कोरोना वेक्सीन लगाने का अभियान शुरु कर दिया है। यहां शनिवार को नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने चलने फिरने में असमर्थ व बुजुर्गों घर घर जाकर वेक्सीन लगाई। इस दौरान ऐसे लोगों को भी को भी कवर किया गया, जिन्होंने अभी तक वेक्सीन नहीं लगाई थी । इस अभियान में स्थानीय पार्षद एवम नगर पंचायत के उपाध्यक्ष बंसीलाल कौंडल भी शामिल रहे। उन्होंने डोर टू डोर अभियान चलाने के लिए बीएमओ करसोग सहित स्वास्थ्य कर्मचारियों का आभार प्रकट किया है। बंसीलाल ने करसोग की समस्त जनता से भी कोरोना वेक्सीन लगाने की अपील की है। ताकि उपमंडल कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि आम जनता के सहयोग से ही वैश्विक महामारी कोरोना को हराया जा सकता है।